“Teri Mitti” is a song from movie Kesari, which is based on the Battle of Saragarhi, took place in 1897. Aim of this song was to reflect a dying soldiers last thoughts in the final scene of the movie.
Song Details
Language: Hindi
Released: 2019
Label : Zee Music Company
Composer: Arko Pravo Mukherjee
Lyricts : Manoj Muntashir
Teri Mitti Lyrics
तलवारों पे सर वार दिए
अंगारों में जिस्म जलाया है
तब जाके कहीं हमने सर पे
ये केसरी रंग सजाया है
ए मेरी ज़मीं अफसोस नहीं
जो तेरे लिए सौ दर्द सहे
महफूज रहे तेरी आन सदा
चाहे जान ये मेरी रहे न रहे
ऐ मेरी ज़मीं महबूब मेरी
मेरी नस नस में तेरा इश्क बहे
पीका ना पड़े कभी रंग तेरा
जिस्म से निकल के खून कहे
तेरी मिट्टी में मिल जावा
गुल बनके मैं खिल जावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावा
तेरे खेतों में लहरावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
सरसों से भरे खलिहान मेरे
जहाँ झूम के भांगड़ पा ना सका
आबाद रहे वो गाँव मेरा
जहाँ लौट के वापस जा ना सका
ओ वतना वे, मेरे वतना वे
तेरा-मेरा प्यार निराला था
कुरबान हुआ तेरी अस्मत पे
मैं कितना नसीबो वाला था
तेरी मिट्टी में मिल जावा
गुल बनके मैं खिल जावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावा
तेरे खेतों में लहरावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
केसरी
ओ हीर मेरी, तू हँसती रहे
तेरी आँख घड़ी भर नम ना हो
मैं मरता था जिस मुखड़े पे
कभी उसका उजाला कम ना हो
ओ माई मेरी, क्या फ़िक्र तुझे?
क्यूँ आँख से दरिया बहता है?
तू कहती थी, तेरा चाँद हूँ मैं
और चाँद हमेशा रहता है
तेरी मिट्टी में मिल जावा
गुल बनके मैं खिल जावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
तेरी नदियों में बह जावा
तेरी फ़सलों में लहरावा
इतनी सी है दिल की आरज़ू
केसरी
Watch the song video
Follow Us-
Facebook: https://www.facebook.com/lyricspedia.co.in/
Twitter: https://twitter.com/Lyricspedia1
2 replies on “Teri Mitti Song Lyrics in Hindi from movie Kesari”
Thanks to share 🙏🙏
Thnks🤗